घटनाजुर्मदेशन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

पटना मसौढ़ी में छात्रा की गोली मारकर सनकी युवक ने की हत्या, इलाके में सनसनी।

24CITYLIVE:राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी आए दिन हत्या लूट जैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला है पटना के मसौढ़ी में एकतरफा प्यार में सोमवार सुबह कोचिंग जा रही 17 वर्षीय छात्रा अनामिका कुमारी की युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी।

अपराधीकर्मी फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गया। जहां इस घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मसौढ़ी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मसौढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया हैं और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अनामिका कुमारी काजीचक गांव में रहती थी।

छात्रा अनामिका की फाइल फोटो


अनामिका दैनिक दोनों की तरह सोमवार को काजीचक गांव से मसौढ़ी कोचिंग के लिए जा रही थी। जैसे ही वो मानिकचंद मोड़ के पास पहुंची तो आरोपी युवक उसके पास पहुंचा। दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद आरोपी ने अपनी कमर से पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि गोली अनामिका की कनपटी में लगी और वह वहीं गिरकर छटपटाने लगी।

घटना के बाद परिजनों में कोहराम और सभी रो रो कर बुरा हाल
घटनास्थल पर छानबीन करती पुलिस।



घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी थाना प्रभारी संजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में पुलिस ने अनामिका को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मसौढ़ी थाने की पुलिस ने इसकी सूचना लड़की के परिजनों को दी है।

इस मामले में मसौढ़ी एसडीपीओ शुभम आर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला एकतरफा प्यार का लग रहा है। अनामिका और आरोपी दोनों एक ही कोचिंग में पढ़ते थे। आरोपी लगातार उसे प्रपोज करता था। अनामिका लगातार इनकार कर रही थी। इसी को लेकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!