खास ख़बरदेशधार्मिकन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

राजधानी पटना में तुलसी पूजन दिवस मनाया गया; तुलसी पौधे और पुस्तक व बच्चों के लिए टॉफी बांटने का अभियान चलाया।

24CITYLIVE/पटना सिटी: राजधानी पटना में तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। दरअसल, सनातन धर्म में तुलसी की पूजा करना बहुत ही शुभ माना गया है. कई लोग अपने दिन की शुरुआत तुलसी के पौधे को जल चढ़ाकर और प्रार्थना करके करते हैं. इस साल तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर को मनाया जाएगा.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मान्यता है कि तुलसी में देवी लक्ष्मी का वास होता है और उनकी पूजा से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.



राजधानी के पटना सिटी स्थित अशोक राजपथ पश्चिम दरवाजा के समीप संत श्री आसाराम बापू के बैनर तले लोगों को तुलसी पूजा के बारे में प्रेरित करते हुए तुलसी का पौधा बांटा जा रहा है.

इनका मानना है कि 25 दिसंबर से 1 जनवरी के दौरान शराब आदि नशीले पदार्थों का सेवन, आत्महत्या जैसी घटनाएं, युवाधन की तबाही एवं अवांछनीय कृत्य खूब होते हैं.

इसलिए विश्वमानव के कल्याण के लिए 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक तुलसी-पूजन, जप-माला पूजन, गौ-पूजन, हवन, गौ-गीता-गंगा जागृति यात्रा, सत्संग आदि कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

तुलसी पूजन दिवस मनाने की अपील:
पंकज गुप्ता ने बताया कि तुलसी की महिमा को लोग जानें, इसके लिए उनके द्वारा तुलसी पौधे का वितरण किया जा रहा है. साथ ही तुलसी पत्र की उपयोगिता को भी समझें.

पंकज गुप्ता ने तुलसी पूजन दिवस मनाने की अपील:

भारतीय संस्कृति में तुलसी को माता का दर्जा दिया गया है. तुलसी माता की भारी महिमा है. नित्य एक तुलसी पत्ते के सेवन से बीपी, ब्लड शुगर ऐसे अनेक प्रकार के अनगिनत बीमारियों से मुक्ति मिलती है. 25 दिसंबर को क्रिसमस डे न मनाकर तुलसी पूजन दिवस मनाना चाहिए.

घर में तुलसी माता को गमले में लगाकर जल चढ़ाएं. आश्रम के द्वारा सैकड़ो लोगों को तुलसी पौधे और पुस्तक व बच्चों के लिए टॉफी बांटने का अभियान चलाया जा रहा है.

आज 25 दिसंबर को भी तुलसी पौधे बांटने का कार्य किया जाएगा. सोमवती अमावस्या के दिन यदि निर्धन व्यक्ति 108 प्रतिक्षणा करने से आर्थिक परेशानी टल जाता है.

विज्ञापन के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें: 7070703310

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!