खास ख़बरदेशन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

बिहार की राजधानी पटना में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही है, वहीं वर्दी में पुलिस पदाधिकारी  थाने में सोते नजर आते हैं।


24CITYLIVE/आदर्श सिंह पटना:जहां एक तरफ बिहार की राजधानी  पटना में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है। लूट, हत्या, रंगदारी, अपहरण जैसे मामलों से पटना वासी त्राहिमाम कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस पदाधिकारी आराम से वर्दी में  सोते नजर आते हैं। मामला पटना के गौरीचक थाना की 26 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार की सुबह OD  इंचार्ज राजेश  कुमार यादव की ड्यूटी लगी है .

जहां ड्यूटी के दौरान सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव चैन की नींद सो रहे हैं. पटना के गौरीचक थाना इलाके के चंडासी  में एक महिला की निर्मल हत्या की जाती है और दरोगा बाबू चैन की नींद फरमा रहे हैं.

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार ने जब सो रहे सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव से नींद  से जागते हुए पूछा कि आपके इलाके में एक महिला कि हत्या हुई है आप सो रहे हैं सब ۔इंस्पेक्टर का जवाब ۔ गोल मटोल निकला.

इस मामले में पटना सदर पुलिस पदाधिकारी( DSP) सत्यकाम ने बताया है कि गौरीचक थाना में सब इंस्पेक्टर अगर सो रहे हैं जिसकी जांच की जाएगी। सब इंस्पेक्टर से पूछा जाएगा थाने में क्यों सो रहे हैं ۔दोषी  पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button