24CITYLIVE/Patna:राजधानी पटना के सड़कों पर रात का सन्नाटा हो या दिन का उजाला इन दोनों ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक काफी बढ़ा हुआ है. आए दिन राजधानी पटना के विभिन्न थाना क्षेत्र में ट्रेन और बस से आए यात्रियों के साथ लूटपाट एवं छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
उसी कड़ी में एक बार फिर पटना पुलिस को खुली चुनौती देते हुए लिफ्टर गैंग के सदस्यों ने एक मोबाइल दुकानदार को अपना निशाना बना लाखो रुपए गायब कर उसे बीच सड़क पर टेंपो खराब होने का बहाना बना उतार कर फरार हुए है.
इस बार टेंपो लिफ्टर गैंग के साथ महिला के भी साथ होने की बात पीड़ित द्वारा कही जा रही है .दरअसल पीड़ित ज्ञान प्रकाश हिलसा का रहने वाला है जो मोबाइल व्यापारी है मंगलवार को हिलसा से पटना के बाकरगंज जाने के लिए बायपास स्थित 90 फीट रोड पहुंचा था .पीड़ित की माने तो एक काले रंग के बैग में 3 लाख 50 हजार कैश लेकर 90 फीट से नाला रोड के लिए टेंपो पर सवार हुआ है, जिसमे पहले से एक महिला सहित चार लोग सवार थे .
पीड़ित ज्ञान प्रकाश ने बताया की पीछे की एक बीच की सीट खाली रखी गई जिसमे वो अपने जांघ पर रुपए से भरा बैग रखकर बिठा वही जैसे ही टेंपो चालक ने टेंपो स्टार्ट किया चालक के बगल में बैठा एक शख्स पीड़ित के जगह पर धक्का मुक्की कर घुसा. इसी बीच उसके बैग का चेन किसी ने खोले और रुपए निकाल बैग के चेन को बंद कर दिया है .
बताया जा रहा है कि टेम्पो लिफ्टर गैंग ने टेंपो खराब होने का बहाना बना पीड़ित ज्ञान प्रकाश को कंकड़बाग थाना क्षेत्र से गुजरने वाली 90 फीट से मलाही पकड़ी रोड के बीच उसे धोखे से उतार फरार हो गया.हालांकि लिफ्टर गैंग के सदस्यों के साथ बैठी महिला भी उस वक्त टेंपो में सवार थी.
हालिया दिनों में ही गांधी मैदान थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता के साथ 40000 की छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में भी राजस्थान के जयपुर से आए ट्रक चालक के साथ भी छिनतई को घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया था, जिसमें गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने रंगे हाथ दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था. साथ ही कंकड़बाग थाना क्षेत्र में झारखंड पुलिस के जैप के जवान के साथ 13 दिसंबर को करबिगहिया जंक्शन से अगमकुआं जाने के दरमियां कंकड़बाग थाना क्षेत्र में सुनसान जगह देखकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. जवान द्वारा विरोध करने पर धारदार हथियार से उसे घायल कर दिया और ₹600 लूट कर फरार हो गए. इस मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गोविंद,भीम ,अमित, नीरज और सोनू को गिरफ्तार किया गया है.