जुर्मदेशन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

फतुहा : दूध विक्रेता की दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या।

24CityLive/आदर्श सिंह की रिपोर्ट:– राजधानी में अपराधियों का तांडव जारी है इसी कड़ी में। राजधानी पटना से सटे फतुहा रेलवे स्टेशन के समीप का हैं। जहां एक दूध विक्रेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बेखौफ अपराधियों ने रविवार की सुबह के वक्त दिनदहाड़े फतुहा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4-5 के पास दूध विक्रेता को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। गोली की आवाज़ पर आसपास में हड़कंप मच गया।जिससे रेलवे पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।



आपको बता दें कि युवक के शरीर मे कई गोलियां मारी गयी है। मृतक के सर के साथ साथ सीने में भी गोलियों के निशान पाई गई है। मृत युवक की पहचान पटना मझौली के रहने वाले फग्गू यादव के रूप में हुआ है। मृतक फग्गू यादव मझौली पटना से दूध लेकर ट्रेन से फतुहा स्टेशन उतरा था । बताया जाता है कि, जिसके बाद युवक दूध का कंटेनर जैसे ही प्लेटफार्म पर रखा ठीक उसके बाद घात लगाए अपराधियो ने उसे दौड़ाकर गोली मारी।
स्थानीय लोगों की मानें को बाइक पर सवार होकर अपराधियों ने दूध विक्रेता पर गोलियां बरसाईं हैं। बताया जाता है कि घात लगाए अपराधियों ने दूध विक्रेता को गोली मारकर हत्याकर मौके पर फरार हो गए। सुबह सुबह दिनदहाड़े इस हत्या से रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। फिलहाल फतुहा रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button